करेली थाना प्रभारी पर FIR और सस्पेंड करने के लिए विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा SSP ऑफिस का घेराव
22 मार्च इलाहाबाद कल जेएनयू के छात्र भरत मणि चौधरी को करेली थाना अध्यक्ष द्वारा बुरी तरह से पीटापीटे जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है भरत मणि को रात भर गिरफ्तार करके थाने में रखा गया जातिगत गालियां दी गई जेएनयू से पीएचडी करने की नाते उसे देशद्रोही भी करार दिया गया छात्र के आंखों पर और उसके पूरे बदन पर घाव के निशान मौजूद हैं । कल रात जब छात्र श्री चौधरी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे तो प्रभारी महोदय वहां से कहीं चले गए और मौके पर ड्यूटी कर रहा कांस्टेबल यह कहता रहा कि साहब दौरे पर गए हैं बिना साहब के कुछ भी नहीं हो सकता । छात्रों ने काफी देर तक इंतजार किया परंतु थाना अध्यक्ष सर्वेश सिंह थाने पर नहीं आया आज सुबह भरत मणि को कचहरी इलाहाबाद से जमानत मिल गई उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र SSP ऑफिस की को घेरने के लिए निकले SSP ऑफिस पहुंचने पर पता चला कि SSP साहब कहीं बाहर गए हैं छात्रों का गुस्सा देख उनके जूनियर मौके पर आए और उन्होंने ज्ञापन लिया और यह आश्वासन दिया कि स्थानीय सीओ से जांच कराई करा कर के थाना प्रभारी पर FIR की जाएगी और जांच के बाद सस्पेंड भ...