करेली थाना प्रभारी पर FIR और सस्पेंड करने के लिए विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा SSP ऑफिस का घेराव

 22 मार्च इलाहाबाद
कल जेएनयू के छात्र भरत मणि चौधरी को करेली थाना अध्यक्ष द्वारा बुरी तरह से पीटापीटे जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है भरत मणि को रात भर  गिरफ्तार करके थाने में रखा गया जातिगत गालियां दी गई जेएनयू से पीएचडी करने की नाते उसे देशद्रोही भी करार दिया गया छात्र के आंखों पर और उसके पूरे बदन पर घाव के निशान मौजूद हैं ।
कल रात जब छात्र श्री चौधरी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे तो प्रभारी महोदय वहां से कहीं चले गए और मौके पर ड्यूटी कर रहा कांस्टेबल यह कहता रहा कि साहब दौरे पर गए हैं बिना साहब के कुछ भी नहीं हो सकता । छात्रों ने काफी देर तक इंतजार किया परंतु थाना अध्यक्ष सर्वेश सिंह थाने पर  नहीं आया
आज सुबह भरत मणि को कचहरी इलाहाबाद से जमानत मिल गई उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र SSP ऑफिस की को घेरने के लिए निकले SSP ऑफिस पहुंचने पर पता चला कि SSP साहब कहीं बाहर गए हैं छात्रों का गुस्सा देख उनके जूनियर मौके पर आए और उन्होंने ज्ञापन  लिया और यह आश्वासन दिया कि स्थानीय सीओ से जांच कराई करा कर के थाना प्रभारी पर FIR की जाएगी और जांच के बाद सस्पेंड भी किया जा सकता है ।
सर्वेश सिंह पर FIR दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में शोध छात्र तथा परास्नातक छात्र भी मौजूद थे आज के इस आंदोलन में छात्रसंघ  उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी विधि से शोध छात्र रामकरण निर्मल स्कॉलर फॉर्म की प्रेजेंटेशन की तरफ से रंजीत कुमार सरोज विजय सरोज पंकज चौधरी अनिरुद्ध कुमार सिंह विजय यादव राजेंद्र कुमार कनौजिया राजेंद्र कुमार सरोज  एवं अन्य  साथी मौजूद थे साथ ही पूर्व छात्रसंघ मंत्री अंकुश यादव सुनील यादव अविनाश विद्यार्थी अमित कुमार सरोज आदि  लोग मौजूद थे ।
छात्रों ने यह अपील कि यदि करेली थाना प्रभारी को सस्पेंड नहीं किया गया और FIR दर्ज नहीं की गई तो इलाहाबाद का छात्र व्यापक आंदोलन करेगा उधर  जेएनयू में भी सर्वेश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन प्रारंभ हो गया है छात्रसंघ अध्यक्ष गीता कुमारी को स्कॉलर फॉर्म रिप्रजेंटेशन की तरफ से फोन कर सूचित कर दिया गया है कि ऐसी घटना इलाहाबाद में हुई है उन्होंने आश्वासन दिया जब तक गिरफ्तारी हो नहीं जाती और सर्वेश सिंह सस्पेंड नहीं हो जाता तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

@इलाहाबाद में भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रही , नही मिला प्रशासन से कोई आष्वासन ।

यूजीसी ने जारी किया गुमराह करने वाला नोटिस छात्रों का आंदोलन हुआ तेज़ 19 वे दिन भी रहा जारी।