जेएनयू से शोधरत इलाहाबाद के पूर्व छात्र को यूपी पुलिस ने बेवजह बुरी तरह पीटा भेजा जेल
इलाहाबाद शहर के करैली थाना के थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने JNU के छात्र को नक्सली और देशद्रोही का आरोप लगाकर पुलिस थाने में बुरी तरह पिटाई की।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) के संस्कृत विभाग के शोध छात्र भरतमणी चौधरी अपने शोध कार्य हेतु इलाहाबाद आये हुऐ थे ।(आप को बता दे कि भरतमणि पूर्व छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय रह चुके है।) जहां कल दिनांक 21/3/2018 को शाम 6 बजे करैली थाना क्षेत्र में अपने शोध सम्बंधित कार्यों हेतु गये हुए थे जहां थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह आये और खड़े होने का कारण पूछा जब भरत ने अपना परिचय शोध छात्र JNU के रूप में दिया तो सर्वेश सिंह आग बबूला होकर नक्सली और देशद्रोही कहकर गाली गलौज करने लगें जब भरत ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर थाने ले जाकर बुरी तरह से पीटा और भरत का पूरा नाम सुनते ही जातिसूचक गालियां देने लगें और धारा 151,107,116 लगाकर उसे जेल भेज दिया।
इस घटना के संदर्भ में विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों से अपील है कि कल इलाहाबाद छात्र संघ भवन पर 11 बजे एकजुट होकर पुलिस प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपना विरोध दर्ज कराये।।।
# STAND WITH BHARATMANI
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) के संस्कृत विभाग के शोध छात्र भरतमणी चौधरी अपने शोध कार्य हेतु इलाहाबाद आये हुऐ थे ।(आप को बता दे कि भरतमणि पूर्व छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय रह चुके है।) जहां कल दिनांक 21/3/2018 को शाम 6 बजे करैली थाना क्षेत्र में अपने शोध सम्बंधित कार्यों हेतु गये हुए थे जहां थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह आये और खड़े होने का कारण पूछा जब भरत ने अपना परिचय शोध छात्र JNU के रूप में दिया तो सर्वेश सिंह आग बबूला होकर नक्सली और देशद्रोही कहकर गाली गलौज करने लगें जब भरत ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर थाने ले जाकर बुरी तरह से पीटा और भरत का पूरा नाम सुनते ही जातिसूचक गालियां देने लगें और धारा 151,107,116 लगाकर उसे जेल भेज दिया।
इस घटना के संदर्भ में विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों से अपील है कि कल इलाहाबाद छात्र संघ भवन पर 11 बजे एकजुट होकर पुलिस प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपना विरोध दर्ज कराये।।।
# STAND WITH BHARATMANI
Comments
Post a Comment