बहुजनो ने ललकारा है- अंबेडकर पार्क हमारा है ।



 आज एक बार पुनः अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा का पैनल तेलियरगंज इलाहाबाद स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। साथ ही अन्य संगठनों के लोग जिसमें भारतीय विद्यार्थी मोर्चा इंकलाबी छात्र मोर्चा बहुजन चेतना मंच सभी संगठन वहां उपस्थित थे और इस बात पर चर्चा की गई की अंबेडकर पार्क में शीघ्र ही अंबेडकर प्रतिमा लगाई जाएगी और परिसर में किसी भी तरीके के मंदिर मस्जिद चर्च या गुरुद्वारा आदि के नए निर्माण कार्य नहीं कराए जाएंगे जो सार्वजनिक पार्क बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर आवंटित है वहां पर उन्हीं की प्रतिमा होनी चाहिए अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी रंजीत सरोज ने बताया कि यह सुप्रीम कोर्ट के 2013 का एक डिसीजन है जो केरल राज्य के मामले में दिया गया था किसी भी सार्वजनिक पार्क  या स्थल में कोई निर्माण जिसमें मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च आदि धार्मिक स्थल को अनुमति नहीं दी जा सकती यह फैसला जस्टिस आर एम लोढ़ा और एसजे मुखोपाध्याय द्वारा दिया गया था।



 साथ ही अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उनके पूर्वजों धरोहरों और संवैधानिक हितों से लगातार वर्तमान की सरकार अलग करने का प्रयास कर रही है हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे यह सरकार शराब के ठेके चलाने वालों भांग के ठेके चलाने वालों आदि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रच रही है वास्तव में यह उस सार्वजनिक पार्क को हथियाने की साजिश है जिसमें हम उन्हें कतई कामयाब नहीं होने देंगे ।




इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता दिनेश चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार जब जब भी सत्ता में आती है मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा आदि के नाम पर लोगों को गुमराह करती हैं वास्तविकता से दूर करती है वह नौकरी की मांग ना करें शिक्षा की मांग ना करें व्यापार की मांग ना करें इसलिए उन्हें इन्हीं सब धार्मिक मुद्दों में फंसाकर के रखना चाहती है आज के आंदोलन में यह निर्णय लिया गया कि अंबेडकर पार्क में अंबेडकर साहब की प्रतिमा जल्द ही लगाई जाएगी और सुरक्षा की दृष्टि से उस पर निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सहायता ली जाएगी।








तेलियरगंज इलाहाबाद में हम सभी नौजवानों ने मनुवाद की छाती पर चढ़कर अवैध निर्माणाधीन मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र की एक-एक कील ठोकने का काम किया, दोस्तों अवगत हो कि विगत 1 सप्ताह से तेलियरगंज इलाहाबाद में स्थित अंबेडकर पार्क में जबरन मनुवादियों द्वारा मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन आज हम लोगों ने जा कर निर्माण कार्य स्थल पर ही बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने का बिगुल फूंक दिया ,


आज उपस्थित सभी नौजवान क्रांतिकारी साथियों को तहे दिल से जय भीम!.... इस ऐतिहासिक अवसर पर अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार गौतम, प्रदेश महासचिव रंजीत सरोज, दिनेश चौधरी, सूरज कुमार बौद्ध, आरपी गौतम, अमर बहादुर गौतम ,रितेश विद्यार्थी ,मनीष सरोज, सनी गौतम, प्रतीक रत्न, विकास कोल"king", सुनील गौतम ,मदन ,प्रदीप माही, राजू, ज्ञानेंद्र गौतम, राजू माली ,जितेंद्र पाल ,शनि, रवि पासी, गुरु प्रसाद ,जितेंद्र  व दलित बस्ती से  सैकड़ों लोग तथा भारी संख्या में महिलाए आदि लोग उपस्थिति  उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

करेली थाना प्रभारी पर FIR और सस्पेंड करने के लिए विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा SSP ऑफिस का घेराव

@इलाहाबाद में भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रही , नही मिला प्रशासन से कोई आष्वासन ।

यूजीसी ने जारी किया गुमराह करने वाला नोटिस छात्रों का आंदोलन हुआ तेज़ 19 वे दिन भी रहा जारी।