UGC सर्कुलर रोस्टर के विरुद्ध 35 वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन।
UGC के खिलाफ चल रहा आंदोलन जारी यूजीसी के विरुद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर जारी क्रमिक अनशन आज 35 वें दिन भी जारी रहा UGC की तरफ से कोई आदेश न पारित होने की वजह से छात्रों में व्यापक आक्रोश बना हुआ है अभी हाल ही में 7 मई को छात्रों ने एक बार पुनः यूजीसी के सर्कुलर की प्रतियों को जलाया था । जबकि एसएलपी पर 8 तारीख को सुनवाई होनी थी लेकिन अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई या नहीं हुई ।न कोई केस नंबर बताया गया है ऐसी स्थिति में आंदोलनकारियों में UGC और एमएचआरडी को लेकर भारी गुस्सा व्याप्त है ।इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कोई सूचना नहीं दी है जिसमें यह कहा गया हो की विश्वविद्यालय में होने वाला सहायक प्रोफेसर का इंटरव्यू रोक दिया गया है जैसा कि विगत दिनों सांसद विनोद सोनकर ने पत्र लिखकर कुलपति महोदय को सूचित किया था की तुरंत वैकेंसी को रोक दिया जाए क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है ऐसी स्थिति में इंटरव्यू कराना उचित नहीं होगा और यह कहीं ना कहीं सामाजिक न्याय के विरुद्ध तथा संविधान विरुद्ध होगा क्रमिक अनशन के नेत...