Posts

Showing posts from March, 2019

" यूजीसी के 5 मार्च 2018 के 13 पॉइंट रोस्टर के विरुद्ध 200 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश आने पर छात्रसंघ पर लड़ाई लड़ रहे अनशन कारियों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया ख़ुशी का इजहार"

Image
आज 8 मार्च को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने अकादमिक जस्टिस संयुक्त मोर्चा समिति तथा शोधार्थी अधिकार मंच के  शोध छात्रों ने यूजीसी के विभागवार और विषयवार 13 पॉइंट रोस्टर आरक्षण प्रणाली के विरुद्ध  अपनी जीत पर खुशी का इज़हार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई ! इलाहाबाद में 50 दिनों तक क्रमिक अनशन चलाने वाले शोधार्थी रंजीत कुमार सरोज ने कहा कि 13 पॉइंट रोस्टर से ओबीसी,एससी,एसटी के उच्च शैक्षिक संस्थाओं  में प्रतिनिधित्व  पर अत्यधिक कमी हो रही थी जो संविधान की सामाजिक न्याय की मूल भावना के विपरीत थी। उसे ऑर्डिनेंस लाकर सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है हम इसकी सराहना करते हैं। किंतु हमारी यह मांग है कि इसे एक्ट में परिवर्तित किया जाए और नवी अनुसूची में डाला जाए । जिससे की भविष्य में इस पोस्टर के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा का श्रेय उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० आलोक प्रसाद तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० विक्रम हरिजन को दिया। जिन्होंने इस आंदोलन के लिए पृ...