बहुजनो ने ललकारा है- अंबेडकर पार्क हमारा है ।
आज एक बार पुनः अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा का पैनल तेलियरगंज इलाहाबाद स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। साथ ही अन्य संगठनों के लोग जिसमें भारतीय विद्यार्थी मोर्चा इंकलाबी छात्र मोर्चा बहुजन चेतना मंच सभी संगठन वहां उपस्थित थे और इस बात पर चर्चा की गई की अंबेडकर पार्क में शीघ्र ही अंबेडकर प्रतिमा लगाई जाएगी और परिसर में किसी भी तरीके के मंदिर मस्जिद चर्च या गुरुद्वारा आदि के नए निर्माण कार्य नहीं कराए जाएंगे जो सार्वजनिक पार्क बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर आवंटित है वहां पर उन्हीं की प्रतिमा होनी चाहिए अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी रंजीत सरोज ने बताया कि यह सुप्रीम कोर्ट के 2013 का एक डिसीजन है जो केरल राज्य के मामले में दिया गया था किसी भी सार्वजनिक पार्क या स्थल में कोई निर्माण जिसमें मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च आदि धार्मिक स्थल को अनुमति नहीं दी जा सकती यह फैसला जस्टिस आर एम लोढ़ा और एसजे मुखोपाध्याय द्वारा दिया गया था। साथ ही अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उन...