Posts

Showing posts from August, 2018

बहुजनो ने ललकारा है- अंबेडकर पार्क हमारा है ।

Image
 आज एक बार पुनः अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा का पैनल तेलियरगंज इलाहाबाद स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। साथ ही अन्य संगठनों के लोग जिसमें भारतीय विद्यार्थी मोर्चा इंकलाबी छात्र मोर्चा बहुजन चेतना मंच सभी संगठन वहां उपस्थित थे और इस बात पर चर्चा की गई की अंबेडकर पार्क में शीघ्र ही अंबेडकर प्रतिमा लगाई जाएगी और परिसर में किसी भी तरीके के मंदिर मस्जिद चर्च या गुरुद्वारा आदि के नए निर्माण कार्य नहीं कराए जाएंगे जो सार्वजनिक पार्क बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर आवंटित है वहां पर उन्हीं की प्रतिमा होनी चाहिए अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी रंजीत सरोज ने बताया कि यह सुप्रीम कोर्ट के 2013 का एक डिसीजन है जो केरल राज्य के मामले में दिया गया था किसी भी सार्वजनिक पार्क  या स्थल में कोई निर्माण जिसमें मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च आदि धार्मिक स्थल को अनुमति नहीं दी जा सकती यह फैसला जस्टिस आर एम लोढ़ा और एसजे मुखोपाध्याय द्वारा दिया गया था।  साथ ही अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उन...

@इलाहाबाद में भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रही , नही मिला प्रशासन से कोई आष्वासन ।

Image
इलाहाबाद ,अखिलभारतीय अम्बेडकर महासभा इलाहाबाद के तत्वावधान में जारी भूख हड़ताल का आज छठा दिन था। आज बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मा. उमेश चंद्र जी तथा प्रदेश महासचिव मा. मोती लाल कश्यप जी का समर्थन प्राप्त हुआ। साथ ही फ़र्जी मामलो में जेलों में बंद आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों को रिहा कराने वाले संगठन रिहाई मंज के संयोजक और उनकी टीम के सदस्यो ने महासभा को अपना समर्थन दिया। इसी क्रम में बड़े भाई मा. राजकुमार उर्फ बच्चा पासी जी ने संगठन को मजबूती देने के सहयोग करने का आष्वासन दिया ।  अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा सभी संगठन वह पार्टी के पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता है। भारत सरकार से हमारी कुछ मांगे है जो निम्नलिखित है। 1. विगत 1 वर्ष से ईश्वर शरण विश्वविद्यालय छात्रावास शासन द्वारा बंद किया गया है अवगत हो कि जब से यह छात्रावास स्थापित हुआ था तब से एससी-एसटी वर्ग के छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा इस छात्रावास में रखे जाते थे। छात्रावास को बहाल करते हुए पुनः संचालित किया जाए जिससे संबंधित संवर्ग के हितों की रक्षा हो सके। 2. भारत सरकार द...

भूख हड़ताल के दूसरे दिन राष्ट्रीय लोकदल और भारत सहयोग संघ, भारतीय मूलनिवासी संगठन, तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन।

Image
अखिलभारतीय अम्बेडकर महासभा इलाहाबाद के तत्वावधान में जारी भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन था। भारत सरकार से हमारी कुछ मांगे है जो निम्नलिखित है। 1. विगत 1 वर्षों से ईश्वर शरण विश्वविद्यालय छात्रावास शासन द्वारा बंद किया गया है अवगत हो कि जब से यह छात्रावास स्थापित हुआ था तब से एससी-एसटी वर्ग के छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा इस छात्रावास में रखे जाते थे। छात्रावास को बहाल करते हुए पुनः संचालित किया जाए जिससे संबंधित संवर्ग के हितों की रक्षा हो सके। 2. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति  वर्गों के संवैधानिक अधिकार के तहत स्पेशल कंपोनेंट प्लान को देश के बजट में संबंधित वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में होना चाहिए किंतु अब तक सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। 3. SC /ST एक्ट भविष्य में कमजोर  ना किया जाए इसके लिए हमारी मांग है कि इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए। 4. SC /ST के प्रमोशन बिल को पास कर संविधान की 9 वी अनुसूची में डाला जाएं। 5. ओबीसी वर्ग को भारत के समस्त साधनों और संसाधनों में इनकी हिस्सेदारी भागेदारी सुनिश्चित किया जाए। 6. उच्च...